जांजगीर-चांपा

विधानसभा निर्वाचन 2023:कलेक्टर और एसपी ने ली सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी की संयुक्त बैठक

 

मतदान केंद्रों के वल्नरेबल मैपिंग एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों का चिन्हांकन कर सुधारात्मक कार्रवाई करने के दिए निर्देश

जांजगीर चांपा :- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 प्रयोजनार्थ मतदान केन्द्रो का वल्नेरेबल मानचित्रण एवं क्र्रिटिकल मतदान केन्द्रो का चिन्हांकन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल द्वारा सेक्टर अधिकारियों और पुलिस सेक्टर अधिकारियों की संयुक्त बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन हेतु कार्य योजना के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर ऑफिसरों की नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 33 अकलतरा में 21, विधानसभा क्षेत्र 34 जांजगीर चाम्पा में 20, विधानसभा क्षेत्र 38 पामगढ़ में 18, विधानसभा क्षेत्र 35 सक्ती(आंशिक) में 09 तथा विधानसभा क्षेत्र 37 जैजैपुर(आंशिक) में 06 कुल 74 सेक्टर आफिसरों की नियुक्ति किया गया है। इसी तरह 36 सेक्टर पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की जांच एवं निर्धारण के लिए सेक्टर अधिकारियों को संबंधित मतदान केंद्रों के कैचमेंट एरिया का दौरा करके वल्नेरेबन क्षेत्रों की पहचान और सूचना तंत्र मजबूत बनाने के लिए इंटेलिजेंस के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही धमकी और धमकी के स्त्रोत की पहचान करने, अनुचित प्रभाव के माध्यम से अपराध शुरू करने की संभावना वाले लोगों के नामों की पहचान, पिछली घटनाओं एवं वर्तमान आशंकाओं को ध्यान में रखने और समुदाय के भीतर संपर्क बिंदु की पहचान करने को कहा गया है, ताकि ऐसी घटनाओं से संबंधित जानकारी को तुरंत ट्रैक किया जा सके। सेक्टर अधिकारियों को संबंधित मतदान केंद्रों में ईवीएम और वीवीपैट का डेमोंस्ट्रेशन कराकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कहा गया। वोटिंग मशीन की पारदर्शिता के प्रति लोगों में किसी तरह की आशंका नहीं होनी चाहिए। इसके लिए मशीनों की तकनीकी पहलुओं के बारे में समझानें एवं उनका समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए निवारक कानून और व्यवस्था के तहत सभी सेक्टर अधिकारियों को पुलिस सेक्टर अधिकारियों से बेहतर समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए। इसके तहत पिछले दो चुनावों के दौरान चुनावी अपराधों में लिप्त व्यक्तियों की सूची संकलित करने, हिस्ट्री सीटर, जिलाबदर, जिलाबदर अपराधियों एवं लंबित वारंट की सूची अपडेट करने, अवैध शराब कारखानों का पता लगाने, लंबित चुनावी अपराधों की जांच-अभियोजन में तेजी लाने, अवैध हथियारों और गोला बारूद की जप्ति आदि के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बैठक में सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन प्लान के अनुसार कार्य संपादित करने, निर्वाचन प्रक्रिया में बदलाव किए गए नए तकनीक की जानकारी से अवगत होने और सेक्टर ऑफिसर मार्गदर्शिका का अच्छे से अध्ययन करने कहा गया।

बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, अनुविभागीय अधिकारी(रा.) जांजगीर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी(रा.) चाम्पा श्री नीरनिधि नंदेहा, अनुविभागीय अधिकारी(रा.) श्री आर.के.तम्बोली, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ चन्द्रजीत सिंह, डॉ भूषण कुमार सहित सभी सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News