शिवरीनारायण महानदी के बाढ़ को देखते हुए जिला कलेक्टर ने किया हेल्प लाइन नम्बर जारी
शिवरीनारायण :- छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई जगहों पर हो रहे लगतार बारिश को देखते हुए जांजगीर जिला कलेक्टर ने शिवरीनारायण महानदी बाढ़ को नियंत्रण करने के लिये हेल्प लाइन जारी किया है आप किसी भी बाढ़ आपदा में इन नम्बरो से अधिकारीयो से संपर्क कर मदद मांग सकते हैं
कार्यालय तहसीलदार शिवरीनारायण जिला- जाँजगीर चाँपा (छ.ग.)
मानसून सत्र 2022-23 में दिनांक 31.7.2023 से आज दिनांक तक लगातार बारिश होने के कारण
नदी व नाले उफान की स्थिति पर है जिसे सतत् निगरानी / बचाव हेतु निम्नांकित अधिकारियों/ कर्मचारियों की
क्यूटि उनके नाम के सम्मुख कॉलम नंबर 5 एवं 5 अनुसार आगामी आदेश तक लगाई जाती है
नोडल अधिकारी :- श्री कुणाल पाण्डेय मो.नं. 7000860516
सहा. नोडल अधिकारी :- श्री किशोर सिंह सिदार मो.नं. 9891560075 व बाढ़ राहत साखा 9039541575नगर पंचायत शिवरीनारायण से दीपक साहू से संपर्क कर सकते हैं