पामगढ़ जनपद अध्यक्ष के आमरण अनशन को आम आदमी पार्टी का समर्थन, देखे कौन कौन अनशन में हुवे शामिल

पामगढ़ –15 वें वित्त आयोग की राशि की गड़बड़ी की जांच कराने आमरण अनशन पर बैठे जनपद पंचायत पामगढ़ के अध्यक्ष राजकुमार पटेल का चौथा दिन है। पामगढ़ क्षेत्र के 60 ग्राम पंचायतों में 23 करोड़ से भी बड़ी राशि की गड़बड़ी हुई है ।आमरण अनशन में बैठने के पूर्व जिलाध्यक्ष जांजगीर, जिला पंचायत सीईओ को लिखित सूचना दी गई है ।परंतु जांच कार्यवाही नहीं की जा रही है ।इधर आमरण अनशन पर बैठे राजकुमार पटेल की स्वास्थ्य बिगड़ते जा रही है ।जीपीडीपी में खर्च राशि बिना प्रस्ताव बिना स्टीमेट बिना मूल्यांकन सत्यापन के राशि आ हरण किया गया है। यद्यपि जिला पंचायत सीईओ द्वारा जांच दल गठित किया गया है ,परंतु जांच आज भी प्रारंभ नहीं किया गया। दिनांक 3/5 एवं 4/5 को आमरण अनशन में शामिल आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश सहसंयोजक डॉक्टर चैतराम देव खटकर ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारी भ्रष्टाचार से शासकीय पैसों की लूट मची हुई है ।शासन को पैसा आम जनता के हित संवर्धन में खर्च किया जाना चाहिए। परंतु सरपंचों द्वारा नियम कायदे को ताक में रखकर मनमाने एक प्रकार से भ्रष्टाचार ,गबन किया जा रहा है। आप नेता ने आमरण अनशन स्थल से जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी पामगढ़ से त्वरित जांच करा कर दोषी सरपंचों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आमरण अनशन स्थल पर उपस्थित जनपद सदस्य जय साहू, लक्ष्मीकांत लहरे ,रामलाल लहरे, गोपेश्वर कश्यप ,धनंजय जादूगर, अमितेंद्र सिंह ,यशपाल एवं कांति कुमार पटेल, कृष्ण कुमार पटेल ,अयोध्या पटेल, राम कीर्तन, भागवत प्रसाद, पिंकी साहू ,हेतराम सतनामी ,कमलेश कुमार, मनराखन, भुईराम बंजारे, अस्सी लाल बंजारे,, धर्मेंद्र कश्यप, संतोष दयाल ,मुकेश रात्रे ,लक्ष्मी भार्गव ,छत राम पटेल, मणिराम, धनंजय, राकेश खुटे, रामविलास डहरिया, गोपी साहू, भीम कौशिक, रथ राम पटेल, जीवन पटेल इत्यादि उपस्थित थे।