पामगढ़

टेपल सिटी शिवरीनारायण में शिवरीनारायण में आम आदमी पार्टी ने किया बदलाव पदयात्रा पंजाब के विधायक हरप्रित सिंह मुंडिया हुए शामिल

पामगढ़ :- आम आदमी पार्टी द्वारा बदलाव पद यात्रा, पंजाब के विधायक हरप्रीत सिंह मुंडिया सह प्रभारी आप छत्तीसगढ़ के अगुवाई में 7अगस्त को विधानसभा पामगढ़ के टेम्पल सिटी शिवरीनारायण के रेस्ट हाउस से केरा चौक पहुंचा। चौक पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात मुख्य मार्ग से होते हुए नटराज चौक तक बदलाव पद यात्रा निकाली गई। इस दौरान मुख्य अतिथि हरप्रीत सिंह मुंडिया ने अपने उद्बोधन में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पेयजल, महिलाओं को मुफ्त बस सेवा,वृध्दा पेंशन, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा जैसे अनेकों योजनाएं बताये। आगे कहा कि अल्प समय में ही पंजाब सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को 4हजार रू तक स्कूल गणवेश, पुस्तक कापी, मुफ्त स्कूल घर पहुंच सेवा,90%बिजली बिल माफ, बेरोजगारों को नौकरी,प्रत्येक महिला को एक हजार, कृष्को को कृषि औजार में 80%की छूट,आपकी सरकार आपके द्वार घर पहुंच सेवा, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। अब छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी पूरे दम-खम के साथ चुनाव लड़ेंगी। हमारी सरकार बनेगी तो दिल्ली और पंजाब के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरी निष्ठा के साथ लागू करेंगे। इस बदलाव पद यात्रा में आनंद प्रकाश मिरी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अभिषेक मिश्रा जिलाध्यक्ष, आशुतोष गोपाल लोकसभा सचिव, डॉ चैतराम देव खटकर पूर्व प्रदेश सह-संयोजक,गिरीश केसरवानी,भरत साहू, राधेश्याम,लोकेश भारद्वाज,बिन्देश राठौर, महेश कश्यप,दूजराम कश्यप, कौशल प्रसाद कश्यप, रामदयाल तुर्के, महबूब अली फारूकी,शिव नारायण, अविनाश देवांगन,लक्ष्मी साहू, गौतम कश्यप, अर्जुन गोड़,परदेशी कश्यप,फिरत राम मनहर, हेमंत कश्यप,श्याम लाल बंजारे, नरेन्द्र कुमार आजाद,समें लाल साहू, दिनेश अजगले, मंगल अजगले,लखन पाटले एवं नारी शक्तियों के साथ ऊषा भारद्वाज फारूकी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News