भाजपा नेता सुखराम मधुकर ने भंवतरा व बुंदेला में किया जनसंपर्क
पामगढ़ :- संपर्क से समर्थन के तहत भाजपा नेता सुखराम मधुकर पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे है। वे ग्राम भंवतरा व बुंदेला पहुंचकर लोगों से भेंटकर केंद्र सरकार की नौ साल पूरे होने पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया. वही पर छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार को किसान, युवाओं के साथ छलावा करने वाली सरकार बताया. साथ ही छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए लोगों से समर्थन भी मांगा। मधुकर ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन संबंधित चर्चाएं की। इस बीच मांगीलाल कश्यप, रामायण साहू, तुकाराम पटेल, रामकुमार साहू, मोहन साहू,नारायण कश्यप, शमारू साहू, दादूराम कश्यप, समेन्द्र पाल शास्त्री, समीर निर्मलकर, अश्वनी कुमार श्रीवास, फेकूराम तुरकाने, सतपाल सूर्यवंशी, चुन्नीलाल कुंवर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।