छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़
मेंऊ ग्राम पंचायत में दारूबंदी की ओर सशक्त कदम, उपसरपंच और महिला समूहों की मुहिम ला रही रंग

पामगढ़, 29 जुलाई 2025। मेंऊ ग्राम पंचायत में शराबबंदी को लेकर पिछले एक माह से चल रही जनजागरूकता रैली अब रंग लाने लगी है। ग्राम पंचायत के उपसरपंच रोहित ग्रीतलहरे के नेतृत्व और सरपंच भागवत टंडन के मार्गदर्शन में ग्राम की महिला समूहों ने मिलकर एक सशक्त अभियान छेड़ा है। गांव में लगातार रैली निकालकर दारूबंदी के पक्ष में आवाज़ बुलंद की जा रही है।
इस अभियान में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही है, जिन्होंने घर-घर जाकर लोगों को नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों में इस पहल को लेकर सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है और धीरे-धीरे गांव में शराब का सेवन कम होता जा रहा है।
ग्राम पंचायत मेंऊ का यह प्रयास अन्य गांवों के लिए एक मिसाल बनता जा रहा है, जहाँ जनसहयोग से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव हो रहा है।