व्यापार जगत
लगातार तीसरे दिन गिरा शेयर बाजार: आज सेंसेक्स 241 अंक फिसलकर 60,826 पर बंद, निफ्टी भी 71 अंक टूटा
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार यानी 22 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स 241 अंक (0.39%) फिसलकर 60,826 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 71 अंक (0.39%) गिरकर 18,127 के स्तर पर आ गया। आज सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है।
इससे पहले 21 दिसंबर को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बुधवार को सेंसेक्स 635 अंक (1.03%) लुढ़ककर 61,067 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 186 अंक (1.01%) गिरकर 18,199 के स्तर पर आ गया था।