जांजगीर-चांपा

खरीफ वर्ष 2023 में किसानों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त ( बीज / उर्वरक / कीटनाशक) आदान सामाग्री उपलब्धता हेतु राज्य स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा सघन जांच अभियान

जांजगीर चांपा :- कृषि छप रायपुर एवं जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा जिले में संचालित मेसर्स डी.जी ट्रास्पोर्ट एवं पेयर हाउसिंग प्राइवेट लिमि/डी.पी.एम. के फर्टिलाइजर लिमिटेड अकलतरा के फर्टिलाइजर स्टोरेज गोदाम का दिनांक 18.08.2023 को श्रीचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डी.जी ट्रासपोर्ट एक सेयर हाउसिंग प्रातिमिदेश पांपनी के गोदाम प्रभारी द्वारा दो पंजी संचारित की जाती है। प्रथम पंजी में उक्त उल्लेखित सरिक विनिर्माता कंपनियों द्वारा भण्डारित / विक्रय / सप्लाई किये गये उत्तरकों की माहवार/तिथियार/अरिकार जानकारी संचारित की जाती है द्वितीय पंजी मेसर्स डी. जी. ट्रांसपोर्ट एवं वेयर हाउसिंग प्रातिनि द्वारा कम्पनियों से प्राप्त तथा डीलरों को विक्रय सप्लाई किये गये उर्वरकों की माहवार / तिथिवार / उर्वरकयार जानकारी संधारित की जाती है।

दोनों फजीयों में उर्वरकों का तिथिवार भण्डारण नहीं पाया गया। दिनांक 18.08.2028 की स्थिति में दोनों प्रजीयों में उपलब्ध स्टॉक एवं भौतिक सत्यापन करने पर 916 मेट्रिक टन (18421) दोरी भाई पी एक कंपनी का ही एपी के स्टॉक में मिलता पाये जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश (लिड के एक के 28 (2) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए गोदाम में भरकारित आईपीएल कपनी के पास चोरी डी थी को विक्रम प्रतिक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान मैसर्स डीजी ट्रांस्पोर्ट एवं शेयर स आइयेट लिमि डी.पी.एम. के फर्टिलाइजर लिमिटेड अकलतरा और डीपीएस की प्राइपट लिमिटेड डोलसेलर एक स्थान पर संचालित पाया गया। जिसके संबंध में संबंधित को कारण बताओं सूचना श्री दिया गया और ५ दिवस के भीतर प्रतिवाद उत्तर पाहा गया है। संदर्भित का जवाब संतोषप्रद नही होने पर जिले से जारी लोक उर्वरक विकस लाइसेंस को निरस्त किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News