सहायक शिक्षकों की हड़ताल स्थगित, प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से मिले आश्वासन के बाद लिया फैसला
रायपुर :- छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षकों ने हड़ताल स्थगित कर दी है. संघ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद हड़ताल स्थगित किया है. सहायक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से बातचीत हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है दो दिन के अंदर मुख्यमंत्री से मुलाकात कराएंगे. प्रमुख सचिव ने कहा कि इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री से बात कर ली है. इस आश्वासन के आधार पर हमने हड़ताल को स्थगित किया है
सहायक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने आगे कहा कि अगर दो दिन के भीतर आश्वासन पूरी नहीं होती है तो हम 6 तारीख से फिर से हड़ताल करेंगे. हड़ताल खत्म नहीं हुआ है, आश्वासन के आधार पर ही स्थगित किया गया है
बता दें पिछले 12 दिनों से सहायक शिक्षकों अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. सहायक शिक्षक वेतन विसंगति की मांग को दूर करने के लिए लामबंद हुए थे. प्रदेश भर के 1,80,000 शिक्षकों ने स्कूल का बहिष्कार किया था. इस दौरान विभाग ने नोटिस भी जारी किया था. हड़ताल से नहीं लौटने पर संभाग आयुक्तों को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दी गया था