पहली सूची में शामिल प्रत्याशियों का हुआ परिचय, वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिया जीत का मंत्र
रायपुर :- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची में घोषित सभी 21 प्रत्याशियों का एक परिचय बैठक मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुआ. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों को जीत का मंत्र दिया
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सभी प्रत्याशियों को विनम्र बनने की सीख देते हुए कहा कि अभी चुनाव के समय व उसके बाद भी अब आप सबको विनम्र रहना है. आपकी विनम्रता, व्यवहार कुशलता और अपने कार्य के प्रति कठोर समर्पण ही आपकी लोकप्रियता का एकमेव मापदंड है. आप पर पार्टी ने जो विश्वास व्यक्त किया है, वह कभी न टूटे उन्होंने कहा कि एक बार फिर आपको एक बड़ा अवसर मिला है, और इसका उपयोग करते हुए आप सब अपने क्षेत्र के प्रत्येक परिवार तक पहुँचने की योजना बनाएं, जिससे हर वर्ग तक भाजपा के कार्यकर्ता सीधे तौर पर पहुंचे और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकासोन्मुखी विचारधारा से सीधे तौर पर जोड़ सकें. आपका क्षेत्र में दौरा सादगीपूर्ण हो, ग्राम के मतदाताओं से परिवार के सदस्य की तरह पेश आएं
ओम माथुर ने कहा कि ग्रामीणजन आपके व्यवहार को बारीकी से परखता है, यह ध्यान रखें. यदि इस कार्य में सब मिलकर पूरी ईमानदारी से सहभागिता करेंगे तो चुनावी परिणामों को आपके पक्ष में लाने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में विपक्ष की भूमिका में हैं, अत: प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कारगुजारियों, अराजकता, भ्रष्टाचार, घोटाले और वादाखिलाफी को जनता के समक्ष लेकर जाएं. भाजपा की केंद्र सरकार व प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों और वर्तमान कांग्रेस सरकार के साथ तुलनात्मक विवरण जनता के सामने रखें
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रत्याशियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आज उपस्थित प्रत्याशियों में से अधिकांश को तो यह पता भी नहीं रहा होगा कि वे प्रत्याशी बनाए जा रहे हैं. पार्टी ने एक कार्यकर्ता के रूप में आपका मूल्यांकन करके आपको यह अवसर दिया है. लगभग 100 दिन पहले आपका प्रत्याशी घोषित होना इतिहास में दर्ज हुआ है. जनता एक जनप्रतिनिधि के नाते आपके काम का मूल्यांकन करती है
उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों को यह सतत् स्मरण रखना चाहिए कि हम सब सबसे पहले पार्टी के कार्यकर्ता हैं. भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ताओं के परिश्रम और पुरुषार्थ से भाजपा आज भारतीय लोकतंत्र की दशा व दिशा निर्धारित करने का पराक्रम प्रदर्शित कर रही है. साव ने कहा कि देश में आज भाजपा ही एकमात्र राजनीतिक दल है, जहां कार्यकर्ता के कार्य का सम्मान करती है. अपने राजनीतिक जीवन के प्रत्येक क्षण में हमारा यह कार्यकर्ता-भाव बना रहना चाहिए और यही आपकी विशिष्टता है और रहेगी
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने भाजपा प्रत्याशियों से कहा कि पहली बार 100 दिन पहले भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है. अब भाजपा प्रत्याशियों को अपनी सोच में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए. प्रत्याशी घोषित होते ही आप अब जनता के हो गए हैं. आपका व्यवहार, बातचीत से लेकर आपका सम्पूर्ण कार्यकलाप भाजपा का प्रतिनिधित्व कर रहा है. पार्टी के साथ-साथ आपके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा भी जुड़ी है, इसलिए सार्वजनिक जीवन में हमें हर कदम पर सतर्क रहते हुए पार्टी की विचारधारा और सांगठनिक पद्धति की मर्यादा के साथ-साथ जन-अपेक्षाओं की कसौटी पर भी खरा उतरना है
डॉ. सिंह ने कहा कि आप पूरे क्षेत्र का दौरा करें लेकिन यह भी जरूर याद रखें कि चुनाव बूथ में होते हैं, और इसलिए हम हर बूथ तक, हर दरवाजे तक पहुंचकर जन-अपेक्षाओं को समझें और चुनाव में जीतने के बाद अपने हर एक बूथ कार्यकर्ता, हर एक परिवार की अपेक्षाओं को पूरा करने में अपना सर्वश्रेषठ देने में आगे रहें. डॉ. सिंह ने चुनावी प्रवास के दौरान नए मतदाताओं से सघन सम्पर्क की कार्ययोजना बनाने पर बल देते हुए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर कार्य करने का आग्रह किया
बैठक में प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नवीन ने भी चुनाव के लिहाज से कतिपय तकनीकी बिंदुओं पर प्रत्याशियों का मार्गदर्शन किया. बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री (उत्तरप्रदेश) सिद्धार्थ नाथ सिंह, महामंत्री संगठन पवन साय, महामंत्री द्वय विजय शर्मा व ओपी चौधरी आदि उपस्थित थे