भाजपा घोषणा पत्र समिति की हुई बैठक, महीनेभर से चल रहे अभियान की समीक्षा की
रायपुर :- भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र समिति की आज पार्टी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बीजेपी ने दावा किया है कि अब तक 50 हजार सुझाव आए हैं. हार्ड कॉपी, ईमेल, व्हाट्सएप के जरिये लोगों में अपने सुझाव भेजे हैं. वहीं घोषणा पत्र को लेकर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा भी की गई
घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि बहुत अच्छे सुझाव आ रहे हैं. हम खुद आश्चर्यचकित हैं. कांग्रेस सरकार के झूठ के पुलिंदे से घोषणा पत्र जैसा शब्द जनता के मन से निकल गया था. हमने छत्तीसगढ़ियाओं की मन की बात, हमने अपने घोषणा पत्र में कोट किया है. जनता खुद हमारे पास चल के आ रही है. आज की बैठक में आचार संहिता की प्रक्रिया को लेकर भी लीगल सेल की चर्चा हुई. भाजपा द्वारा किए गए अच्छे कामों को मीडिया सेल वालों को भेजा जाएगा
बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, घोषणा पत्र समिति संयोजक विजय बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नाथ सिंह, घोषणा पत्र समिति सहसंयोजक अमर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, महामंत्री संगठन पवन साय, महामंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी, पंकज झा उपस्थित थे
बता दें कि 3 अगस्त को बीजेपी ने इस अभियान की शुरुआत की थी. अभियान के जरिए 90 विधानसभाओं में सुझाव पेटी भेजी गई थी. हर वर्ग के लोगों से सुझाव लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र बनाएगी