फीस नहीं जमा कर पाने पर बच्चों को स्कूल ने परीक्षा देने से किया वंचित, पालकों ने जमकर किया हंगामा
कोरबा :- जिले के एक स्कूल में फीस नहीं जमा कर पाने पर बच्चों को परीक्षा से वंचित करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आज बच्चे स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे तभी स्कूल प्रबंधन ने दो दर्जन से अधिक बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया और उन्हें परीक्षा नहीं देने दिया. जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने आक्रोशित होकर स्कूल में जमकर हंगमा किया. यह पूरा मामला कोसाबाड़ी के संचालित निर्मला उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय का है
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह कोसाबाड़ी में संचालित निर्मला उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल में फीस नहीं जमा कर पाये दो दर्जन से अधिक बच्चों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया. घटना के बाद बच्चों के आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगमा किया. बताया जा रहा है कि अगस्त माह की फीस नहीं पटाए जाने का हवाला देकर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को परीक्षा में बैठने से वंचित किया. बच्चों के परिजनों को जब यह बात पता चली तब वे स्कूल पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाई.
परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन एडवांस में फीस जमा करवाने का फरमान जारी कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया है. साथ ही स्कूल में बच्चों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने की बात भी कही है