शिवरीनारायण
केशरवानी समाज की महिलाओं ने मनाया धूमधाम से सावन उत्सव
शिवरीनारायण :- केशरवानी कल्याण भवन में केशरवानी महिलाओं के द्वारा अति उल्लास मय वातावरण में सावन महोत्सव का शानदार कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं की विभिन्न टोलियों ने लघु नाटिका प्रदर्शन किया साथ ही सावन के गीत गाए गए एवं सावन की मिटी धुनो में नृत्य का भी प्रदर्शन किया लघु नाटिका में महिलाओं का प्रदर्शन के अनुरूप सावन सुंदरी का चुनाव भी किया गया, इस लघु नाटिका में प्रथम स्थान में रही श्रीमति संध्या-श्रीमती नेहा, द्वितीय स्थान में रही श्रीमति रश्मि बेला केशरवानी एवं श्रीमती द्रौपदी केशरवानी एवं श्रीमती संद्या केशरवानी को सावन सुंदरी का ताज पहनाया गया