जांजगीर-चांपा

जिला शिक्षा अधिकारी ने चैंबर के सामने चस्पा की तुगलकी फरमान नए तरीके से सुर्खियां बटोरने कर रही प्रयास।

जांजगीर चांपा :- शिक्षा विभाग इन दिनों अपने कारनामों को लेकर प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है सहायक शिक्षक प्रमोशन से लेकर जिला में संशोधन कर अटेचमेंट के नाम से खूब लूट मचाने पर प्रदेश भर में खूब चर्चा का विषय बना वही जांजगीर चांपा जिला में शिक्षा विभाग हमेशा से अपने नए-नए कारनामों को लेकर चर्चा का विषय बना रहता है पूर्व में कई जिला शिक्षा अधिकारी आए हैं और अपने नए-नए कारनामों से सुर्खियां बटोरते रहे कभी कोई नियम विरुद्ध अपने ही पुत्र को नियुक्ति कर चर्चा में रहा तो कोई डीएमएफ मद से मनमाने तरीके से स्कूल के नाम टेबल कुर्सी खरीदी के नाम से भ्रष्ट्राचार कर प्रदेश भर में जांजगीर चांपा जिला की नाम खराब करने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी वही पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एच आर सोम भी पीछे नहीं रहे और मनचाहा जगह शिक्षकों का अटैचमेंट करना एवं अड़ियल रवैया के नाम से कर्मचारी और शिक्षकों से कभी तालमेल नहीं बैठ पाए जिसको लेकर शिक्षक वर्ग ने ऊपरी स्तर पर शिकायत किया था जिसको लेकर अभी यहां से ट्रांसफर भी हो गया वही नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री भारती वर्मा भी इससे पीछे नहीं रही और अपने कार्यालय के सामने तुगलकी फरमान के नाम से चर्चा का विषय बना हुआ है

आम लोगों के साथ विभागीय लोगों को दोपहर 3:00 बजे के बाद मिलने का समय एवं सांसद विधायक को कार्यालयीन समय में उपस्थित होने पर ही मिलने का नोटिस चश्पा कर नए तरीके से सुर्खियां बटोरने की प्रयास कर रही है, साथी इस तरह की अल्प अवधि में कई तरह कामों को लेकर आए हुए दर्जनों लोग ऑफिस में आकर बिना काम हुए मायूस लौटने मजबूर हो गए हैं देखने वाली बात या होगी कि यह चश्पा नोटिस को कब हटाकर आम लोगों की लिए उपलब्ध रहेगी और जन समस्या के समाधान करने उपलब्ध होगी, किसी भी विभाग के अधिकारियों इस तरह के नोटिस बोर्ड देकर तानाशाही रवैया और कामों के प्रति लापरवाही का संदेश दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!