दिल्लीदेश-विदेश

200 रुपए सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

नई दिल्ली :-  केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए घटाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दी. हालांकि इसका फायदा सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वालों को मिलेगा

इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों ने 1 अगस्त को कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 100 रुपए घटाए थे. इसके बाद दिल्ली में इसके दाम 1,680 रुपए हो गए. कोलकाता में 1,802.50 रुपए, मुंबई में 1,640.50 रुपए और चेन्नई में यह 1,852.50 रुपए में बिक रहा

उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं. जून, 2020 से LPG सिलेंडर पर ज्यादातर लोगों को सब्सिडी नहीं मिल रही है. अब केवल उज्जवला योजना के तहत जिन्हें सिलेंडर दिए गए हैं, उन्हें सब्सिडी मिलती है. इसके लिए सरकार करीब 6,100 करोड़ रुपए खर्च करती है. दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब बढ़कर 1103 रुपए का हो गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News