
पामगढ़, 26 जुलाई 2025। संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ ज्ञानज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आज “कारगिल विजय दिवस” अत्यंत गर्व एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। NSS के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण एवं गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया तथा विजय दिवस का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।
इस अवसर पर संस्था के संचालक सदस्य के. जे. राय सर एवं प्राचार्य डॉ. डी. के. सुमन सर ने कारगिल युद्ध के ऐतिहासिक महत्व एवं सैनिकों की वीरता पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों से राष्ट्र सेवा की प्रेरणा लेते हुए सदैव देशहित में कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में NSS कार्यक्रम अधिकारी फनीराम जांगड़े, सूरज पठारे, ज्ञानदास, उमा रमन, ममता सागर सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम ने राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रगाढ़ करते हुए उपस्थित सभी को गौरवान्वित किया।