गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह कल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि, जानिए कैसी है तैयारी
बिलासपुर :- गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार 1 सितंबर को होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. कार्यक्रम में राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है
दीक्षांत समारोह को लेकर 7 स्वागत द्वार बनाए गए हैं, दीक्षांत समारोह राष्ट्रपति के हाथों समारोह में 28 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 76 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. समारोह में सत्र 2021-22 की विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण 2897 छात्र-छात्राओं को उपाधि दिए जाने की घोषणा की जाएगी. वहीं प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 72 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, 10 दानदाता पदक, एक गुरु घासीदास पदक व एक कुलाधिपति पदक समेत 84 पदक प्रदान किए जाएंगे. 28 शोधार्थियों को एचडी के उपाधि प्रदान की जाएगी
दीक्षांत समारोह में भारतीय संस्कृति के अनुरूप वेशभूषा होगी स्थानीयता को प्रदर्शित करने के लिए कोष को विशेष रूप से शामिल किया गया है. दीक्षांत शोभायात्रा में स्वर्ण पदक अपने वाले और पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग वेशभूषा रखी गई है. दीक्षांत समारोह विश्व विद्यालय के राजत जयंती सभागार में आयोजित है, जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के लोगों के लिए अलग-अलग बैठक और प्रवेश व्यवस्था गई है.
कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने में विश्वविद्यालय प्रशासन जुटा है, साथ ही पुलिस ने भी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था कर रखी है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम के कवरेज से मीडिया को दूर रखा गया है, कुछ न्यूज़ एजेंसियों, दूरदर्शन और आकाशवाणी को ही कवरेज करने की छूट दी गई है