PCC अध्यक्ष बैज ने कहा – पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है सरकार, 3 घंटे में सभी आरोपी गिरफ्तार, सुशील आनंद बोले – आरोपियों का संरक्षण करती है भाजपा
रायपुर :- मंदिर हसौद में दो बहनों के साथ गैंगरेप की घटना पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, इस मामले में सरकार ने कड़ी कार्रवाई की. सरकार दुख के समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. आरोपी आदतन अपराधी है. उस पर पांच अपराध पहले से दर्ज है. 17 अगस्त को ही वह जमानत में बाहर आया था और फिर दोबारा घटना को अंजाम दिया. मुख्य आरोपी मंदिर हसौद के बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष का बेटा है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. सरकार सजग है. तीन घंटे के अंदर सभी आरोपी गिरफ्तार हुए हैं
मंदिर हसौद में दो बहनों के साथ गैंगरेप मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. पीसीसी संचार अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, गैंगरेप की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की. 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इस मामले में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष के बेटे पूनम ठाकुर भी शामिल है. बीजेपी ऐसे लोगों का सरंक्षण करती है. उन्नाव से लेकर ब्रह्मानंद नेताम तक बीजेपी ऐसे लोगों का समर्थन करती है