क्राईम (अपराध)जांजगीर-चांपापामगढ़

टांगी से प्राण घातक हमला कर निर्मम हत्या कारित करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

आरोपी राजकुमार खुटे उम्र 40 साल निवासी ढाबाडीह थाना पामगढ़

आरोपी द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर रात्रि में टंगिया से किया था प्राण घातक हमला

घटना में प्रयुक्त आरोपी से टंगिया बरामद किया गया

मृतक श्रवण कुर्रे उम्र 50 साल निवासी ढाबाडिह थाना पामगढ़

आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ में धारा 302, 201 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

पामगढ़ :- प्रार्थी आकाश कुर्रे उम्र 21 साल निवासी ढाबाडिह, थाना पामगढ में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.09. 2023 को अपने दोस्त के साथ बर्थ डे पार्टी में राहौद गये थे जहां रात्रि करीबन 03.00 बजे के आस-पास अपने घर आया तो देखा कि घर अंधेला था परछी के खाट पर सोये हुए पिता श्रवण कुर्रे को मोबाईल का टार्च जलाकर देखा तो पिता का चेहरा खुन से लथपथ मृत हालत में पढ़ा था, चिल्ला कर दोस्त गंगासागर को आवाज देकर बुलाया दोनो खाट के नजदीक जाकर देखे बायें आंख के भौंह, बांये तरफ गाल, जबड़ा एवं बांये हाथ के हथेली ऊपर किसी धारदार हथियार से मारने से गहरा चोट लगा व खुन निकला हुआ था जिसकी सूचना प्रार्थी अपने भाई को दिया छोटा भाई प्रकाश बताया कि कल शाम करीब 06.00 बजे ढावाडिह में पिता के साथ गांव का राजकुमार खुंटे भी था पिता बोला था कि आज हम लोगो का पार्टी है, शंका है कि राजकुमार खुंटे ने ही धारदार हथियार से मारकर पिता का हत्या किया है कि सूचना पर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 369/2023 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान संदेही राजकुमार खुंटे उम्र 40 साल निवासी ढाबाडिह थाना पामगढ को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया बताया कि मृतक श्रवण कुर्रे हम दोनो 04-05 वर्ष पूर्व कमाने खाने गुजरात गये थे जहां मृतक मेरे से मारपीट किया था और माथे पे चोट लगा था उसी रंजिश को लेकर रात्रि में श्रवण कुर्रे अपने घर परछी में खाट में सो रहा था तो उसके ऊपर लोहे की टांगी से हमला कर हत्या कर देना तथा टंगिया को लीलागर नदी किनारे में फेंक देना बताया घटना में प्रयुक्त टांगी को आरोपी के निशादेही पर लीलागर नदी से बरामद किया, तथा विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 201 IPC जोड़ी गई है।

प्रकरण के आरोपी राजकुमार खुंटे उम्र 40 साल निवासी ढाबाडिह थाना पामगढ़ के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 03.09.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राकेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी, ASI रामदुलार साहू, प्रधान आर सुधीर साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News