गुरु शिष्य परम्परा का निर्वहन करते हुए शासकीय महामाया में शिक्षक दिवस मनाया गया।
पामगढ़ :- 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में शिक्षक दिवस बड़े ही शालीनता पूर्वक मनाया गया। सबसे पहले मां सरस्वती और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तेल चित्र का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा अपने गुरुओं का सम्मान श्रीफल और पुष्प गुच्छ से किए।
कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत श्रीमती एन जे एक्का प्राचार्य, अध्यक्षता आर के बंजारे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समस्त शिक्षक शिक्षिका बृंद रहे। शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर मोहनलाल कौशिक राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत व्याख्याता ने अपने उद्बोधन में शिक्षको के दायित्व पर जोर देते हुए बच्चों को सुयोग्य नागरिक बनाने की बात कही ,बसावन लहरे,एस डी वैष्णव,मनोरमा साहू, भावना शर्मा, गायत्री साहू, लक्ष्मी मिश्रा, जितेंद्र भारद्वाज, जसवंत आदिले,अंजू भारते,गीता सोनी आदि ने शिक्षक दिवस पर अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अध्यक्ष आर के बंजारे ने गुरू शिष्य के परंपरा पर विस्तार से बात रखे तो वहीं कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत एवं संस्था के प्राचार्य एन जे एक्का ने अनुशासन पर जोर दिए। कार्यक्रम का संचालन कु निधि बर्मन एवं अनिकेत चौहान के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।