बरसात के मौसम में प्यासा अंबिकापुर, डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा- अपने जीवनकाल में पहली बार ऐसा देखा

अंबिकापुर :- बरसात से एक तरफ प्रदेश के एक-एक कोना सराबोर है, लेकिन दूसरी ओर अंबिकापुर पानी को तरस रहा है. दरअसल, बारिश नहीं होने की वजह से बाकी जलाशय का जलस्तर न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है, जिसकी वजह से अंबिकापुर निगम क्षेत्र में सिर्फ एक समय पानी की सप्लाई की जा रही है. स्थिति की जानकारी होने पर जायजा लेने जलाशय पहुंचे उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अपने जीवनकाल में पहली बार ऐसी स्थिति देखी है
वर्षा नहीं होने से अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में जल संकट गहराया. नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में पानी सप्लाई बाधित होने से हजारों घरों में एक टाइम का पानी पहुंच रहा है. सवा दो लाख की आबादी वाले अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में दशकों से सुबह और शाम के पानी की सप्लाई बाकी जलाशय से की जा रही है. लेकिन वर्षा ऋतु में बारिश नहीं के बराबर होने से जलाशय के पानी का जलस्तर न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है. जिसकी वजह से नगर निगम ने पिछले दो-तीन दिनों से सुबह के समय पानी की सप्लाई की जा रही है
इस बात की जानकारी मिलते ही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव देर रात अंबिकापुर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और निगम के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर पानी की वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर चर्चा की. वहीं आज सुबह कलेक्टर, एसपी सहित निगम के आला अधिकारियों के साथ बाकी जलाशय पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि उनके जीवन काल में पहली बार ऐसा हुआ है कि बाकी जलाशय का पानी कम हुआ है. बारिश नहीं होने से ऐसी स्थिति निर्मित हुई है. अगर अगले तीन-चार दिनों में बारिश नहीं हुई तो शहर में पानी सप्लाई बाधित हो सकती है