जांजगीर-चांपा

गणेश उत्सव शांति पूर्ण मनाए जाने के संबंध में समितियों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में ली गई मीटिंग

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल माननीय छ.ग. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ली गई समितियों का बैठक

 मीटिंग के दौरान सार्वजनिक मार्ग/ स्थान पर पंडाल/ स्वागत द्वारा निर्माण के दौरान यातायात में अवरोध उत्पन्न न किया जाए के संबंध में चर्चा किया गया

 मीटिंग के सदस्यों को ध्वनि यंत्रों की आवाज कम रखें तथा प्रतिबंधित अवधि रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे के मध्य लाउडस्पीकर तथा डीजे का उपयोग न करने के संबंध में निर्देश दिया गया

विद्युत तार कनेक्शन खुले ना रखें जिसे कोई प्रकार का अप्रिय घटना ना हो

आवश्यक पंडाल स्तर पर भिड़ एकत्रित ना करें

 आयोजन स्थल पर कचरा न फैलाए, साफ सफाई रखने हेतु निर्देश दिया गया

जांजगीर चांपा :- पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में जांजगीर, नैला, चांपा गणेश समितियों के सदस्यों का मीटिंग आहूत की गई, समिति के सदस्यों को गणेश पंडाल को आम रोड में नही लगाने, तथा समय सीमा पर ध्वनि यंत्रों/डीजे/लाउड स्पीकर बजाने के संबंध में चर्चा कर समिति के सदस्यों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल माननीय छ.ग. उच्च न्यायालय के दिए गए निर्देशो का पालन करने हेतु निर्देश किया गया।

उपरोक्त मीटिंग में श्री अनिल सोनी अति पुलिस अधीक्षक, श्री गुड्डू लाल जगत अपर कलेक्टर जांजगीर, श्री ज्ञानेंद्र सिंह एसडीएम जांजगीर , श्री नीर निधि नंदेहा एस डी एम चांपा, श्री बजरंग साहू तहसीलदार जांजगीर, श्री प्रशांत गुप्ता तहसीलदार चांपा, श्री प्रहलाद पाण्डेय सीएमओ चांपा , निरी मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चांपा तथा गणेश समिति के सदस्य जांजगीर, नैला, चांपा का उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News