
विजय यादव पामगढ़ :- छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर पामगढ़ ब्लॉक पंचायत सचिव संघ अपने शासकीय करण की मांग को लेकर 17 मार्च से पामगढ़ के व्यापार कॉम्प्लेक्स के सामने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इससे ग्रामीण स्तर के पंचायतों का काम पूरी तरह से चरमरा गया है।
ग्रामीण क्षेत्र में लोग अपने काम कराने पंचायत भवन आने के बाद बिना काम हुए बेरंग लौट रहे हैं। सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र भास्कर ने छत्तीसगढ़ खबर 24 को बताया कि, वो पिछले 30 सालों से कर्मचारी के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव के मोदी की गारंटी वाली घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों को 100 दिन के भीतर शासकीय करण करने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर अमल नहीं किया है। इसके चलते शासकीय करण की मांग पर हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम हड़ताल पर ही रहेंगे।