छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ ने राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का किया अभिनंदन
कोरबा :- छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिला कोरबा के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने 23 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे D-1 बांग्ला मे राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल जी का बुके भेंट कर सम्मान किया,, तत्पश्चात पेंशनरों ने विभिन्न मुद्दों पर मांग रखी,, जिस पर मंत्री जी ने त्वरित कार्यवाही की आश्वासन दिए,, अंत में सभी पेंशनरों को मंत्री महोदय ने शाल– श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया,, सभी पेंशनरों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष आरके शर्मा, गोपाल प्रजापति, डी आर सारथी, प्यारे लाल चौधरी, प्रदीप जायसवाल, प्यारे लाल चौहान, आरके पांडे, एन आर बाईसताले, एस के विश्वास ,, एनके नामदेव, टी पी चंद्रा, सुरेश कुमार द्विवेदी, नागेश चंद चौराहा , एस एस तोमर , अजय पांडे , जे एस पोर्ते , धूरसाए निर्मलकर , दीपचंद श्रीवास , आर डी यादव, कैलाश रातरे ,सी पी एस चंदेल, बसंत कुमार तिवारी ,सी पी साहू ,आर एस गिरी, अयोध्या प्रसाद शुक्ला ,आर एस चंदेल , ओम प्रकाश आदि भारी संख्या में उपस्थित थे।