जगदलपुर

प्रधानमंत्री मोदी ने बस्तर से साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना, कहा- पांच साल में छत्तीसगढ़ की जो हालत की है, उसे पूरा देश देख रहा, प्रदेश के हर कोने से आ रही एक ही आवाज

जगदलपुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर में भाजपा के परिवर्तन महासंकल्प रैली कार्यक्रम के जरिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 5 वर्ष में जो छत्तीसगढ़ की हालत की है, उसे पूरा देश देख रहा है. आज प्रदेश के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है, ‘अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो’

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है, अत्याचार चरम पर है. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा लूट व महिलाओं पर अत्याचार होता है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अगर कुछ दिया है, तो वो है झूठा वादा करने वाली धोखेबाज सरकार

मोदी ने कहा कि यह बस्तर आज बना हो ऐसा नहीं है. यहां के आदिवासी मोदी सरकार बनने के बाद नहीं बसे हैं, यहां के लोग तो तब भी थे, जब प्रभु श्रीराम आये थे. अटल जी की सरकार में छत्तीसगढ़ का विकास हुआ, जनजातीय विकास के लिए काम किया

कांग्रेस पर उन्होंने इतने वर्षों तक बस्तर को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार ही है, जिसने मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया है. दंतेवाड़ा को एजुकेशन हब बनाया

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे गर्व है कि आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का स्वभाव भाजपा को मिला है. हमारी सरकार 36 जनजाति को छात्रवृति देती है, मेरी सरकार ने जनजातीय बच्चों के लिए बहुत कुछ दिया है. बस्तर संभाग के जिले भी एकांछी जिले में शामिल है. इस अभियान के तहत शिक्षा, स्वस्थ और अभी कई प्रोजेक्ट बस्तर में लगेंगे

उन्होंने कहा कि आज नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण हुआ है. इसकी खुशी कांग्रेस को नहीं हो रही है. इतना बड़ा कार्यक्रम था, लेकिन कांग्रेस का एक भी नेता नहीं आया. न मुख्यमंत्री, न उपमुख्यमंत्री, और न कोई मंत्री आए. उन्हें सत्ता जाने की इतनी चिंता है. यही वजह है कि वे नहीं आए, कोई भ्रष्टाचार री मोदी से आंख नहीं मिला सकता है

रोजगार देने बढ़ाएंगे प्लांट की क्षमता

बस्तर के नौजवान रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर है, लेकिन मोदी आप लोगो के बीच पला-बढ़ा है, आपकी चिंता करके ही यहां स्टील प्लांट लगाया. सरकार यह तय किया है कि जो प्लांट का क्षमता है, उसे और बढ़ाना है, जिससे ज्यादा ज्यादा लोगों को रोजगार मिले, जब प्लांट और बड़ा होगा, तो और रोजगार मिलेगी

बस्तरवासी है प्लांट के मालिक

नगरनार स्टील प्लान में डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिलेगी, एक टाइम आएगा जब बाहर के।लोग बस्तर में रोजगार करने आएंगे, झूठी बाते फैला कर नगरनार स्टाइल प्लांट भी हड़पना चाहते है, अपने रिश्तेदारों की तिजोरी भरने वाले है, लेकिन मोदी ऐसा नहीं करने देगा, यह स्टील प्लांट के मालिक बस्तरवासी है. इसका हक कोई नहीं छीन सकता, कांग्रेस को भ्रष्टाचार व बेईमानी का मौका नहीं दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News