अकलतरा में कुछ डेयरी वालों कि मनमानी को देखते हुए दुध व्यापारी संघ अकलतरा द्वारा विक्रय का कार्य जल्द प्रारभ करने का निर्णय लिया गया

अकलतरा :- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराते दुध व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि हमर छत्तीसगढ़िया सरकार हा हमर पशुपालन को बढ़ाने के लिए पशु पालक भाईयों को दुध की खरीदी के साथ साथ गोबर और गौमूत्र को भी खरीद रहें हैं जिससे पशुपालक परिवार बहुत खुश नजर आ रहे हैं यह संदेशदेते हुए रजनीकांत पाठक जी तथा हरप्रसाद यादव जी ने सहरानिय पहल कह सभी को बहुत बहुत बधाई दिया और ऋषि यादव जी पूर्व पार्षद ने भी संबोधित किया जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने कहा कि हम दूध उत्पादन को बढ़ा रहें मगर दुध में लागत अधिक आने से हमारे पास पैसा नहीं बच पा रहा है इसलिए गाय से हो रही दुध पैदावारी की खर्चे एवं लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए दुध से हमारे दुध व्यापारी भाईयो को हों रहें नुक्सान से कुछ हद तक निजात पाने के लिए मात्र 5रू प्रति लीटर दूध की कीमतों कि मांग करते हुए दुध व्यापारी संघ अकलतरा के पदाधिकारियों से निवेदन की मांग रखा बैठक में उपस्थित
छबि लाल पटेल , पुरुषोत्तम यादव, संतोष यादव, परदेशी यादव, मानू यादव, सुरेश गोपाल, कुलेंद्र, दीपक टंडन, अनजीत यादव, दीपांशु, भीम, दीना नाथ, रामलाल, राधेश्याम, मनोज, योगेश साहू, कमलेश यादव, कीर्तन यादव, फूलसिंह यादव बलराम यादव, बल्ले यादव, सोनू यादव देवीहंशा दास, बीठल, रामकुमार यादव, बैजू यादव, भागवत यादव, नंदकुमार कश्यप, शिशिर दीवान, विदेशी यादव, लालाराम यादव, अंकित यादव, राजाराम यादव, अशोक, रामभरोस, गंगाराम, बजरंग, भुवन यादव, रामजीवन, विजय नायक, पुनिराम छन्नू लाल, मुकेश यादव, राकेश, सरोज यादव, अशोक भारी संख्या में शामिल हुए सभी सदस्यों को यह पहल किया कि हम प्रयास करके दुध व्यापारी संघ से जुड़े सभी भाईयों को लाभ दिलाने का संकल्प लिया गया,जय यादव जय माधव जय छत्तीसगढ़