विधानसभा चुनाव 2023 : कलेक्ट्रेट कार्यालय में बढ़ी हलचल, तेजी से निपटाए जा रहे कार्य, कभी भी लग सकती है आचार सहिंता
रायपुर :- छत्तीसगढ़ में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है. ऐसे में माना जा रहा रहा है कि 10 अक्टूबर से आचार संहिता लग सकती है. इसे देखते हुए सरकारी कार्यालयों में पेंडिग कार्यों को जल्द समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं. सूत्रों की मानें तो सभी विभागों में तेजी से काम खत्म किए जा रहे हैं
वहीं रायपुर कलेक्ट्रेट में प्रमुखता से मंत्रालय के लंबित पड़े कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है. वर्क ऑर्डर जारी करने, ट्रांसफर पोस्टिंग करने, एजेंसियों का पेमेंट क्लियर करने जैसे काम किए जा रहे हैं
वोटरलिस्ट का प्रकाशन
बता दें कि बीते बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई वोटरलिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी भी दी थी
राज्य में 50 प्रतिशत से ज्यादा महिला मतदाता
वोटरलिस्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. पहली बार महिला मतदाताओं ने 50 फीसदी के आंकड़े को पार किया है. राज्य में कुल मतदाताओं में से 50.29 फीसदी महिला मतदाता है. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.70 प्रतिशत है. महिला वोटिंग का रुझान लगातार बढ़ रहा है