जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों की बैठक लेकर निर्वाचन कार्यक्रम, नाम निर्देशन प्रक्रिया के संबंध में दी जानकारी
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अवधि 21 से 30 अक्टूबर तक
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक लेकर निर्वाचन कार्यक्रम, नाम निर्देशन प्रक्रिया, सभा-रैली, वाहन अनुमति, आचार संहिता, रूट चार्ट, व्यय लेखा, निर्वाचक नामावली, ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेण्डमाईजेशन आदि के संबंध में जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, श्रीमती लवीना पांडेय, श्री गुड्डु लाल जगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, सर्व रिटर्निंग ऑफिसर, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, सर्वश्री रोहित डहरिया, अभिषेक मिश्रा, आनंद प्रकाश मिरी, हर प्रसाद साहू, शिशिर द्विवेदी, प्रदीप सराफ, डी.डी. महंत, श्रीमती अनुराधा शुक्ला, आशुतोष गोपाल, प्रदीप सहित अन्य राजनैतिक दल के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बताया कि नाम निर्देशन प्रारंभ होने की तिथि 21 अक्टूबर, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, नाम निर्देशन की संवीक्षा तिथि 31 अक्टूबर, अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर, मतदान की तिथि 17 नवंबर और मतगणना की तिथि 3 दिसंबर निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक अवकाश दिवस को छोड़कर प्राप्त कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनैतिक दलों-अभ्यर्थियों को सार्वजनिक स्थलों पर सभा, रैली आयोजन करने तथा वाहनों का उपयोग के लिए सुविधा ऐप के माध्यम से अनुमति लेनी होगी।