जांजगीर-चांपा

विधानसभा निर्वाचन 2023 की अधिसूचना जारी, 31 अक्टूबर को संवीक्षा, 02 नवंबर तक होगी नाम वापसी

जांजगीर चांपा :- विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जांजगीर चांपा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन की अधिसूचना रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा आज जारी कर दी गई है तथा अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे तथा 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी वहीं 02 नवंबर को शाम 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले पाएंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जांजगीर चांपा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी कार्यवाहियां की जा रही है। इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप आज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों हेतु निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा चुनाव की अभ्यर्थिता हेतु आगामी 30 अक्टूबर 2023 (सार्व. अवकाश को छोड़कर) तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन की संवीक्षा तिथि 31 अक्टूबर तथा अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र लेने एवं नामांकन पत्र जमा करने का समय प्रातः 11 बजे से अपरांह 3 बजे तक निर्धारित है।

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में निर्वाचन संबंधी कर सकते हैं शिकायत

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिला स्तरीय कंट्रोल रूम तथा निर्वाचन संबंधी शिकायत कक्ष स्थापित किया गया है। जांजगीर-चांपा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराने हेतु व्यय अनुवीक्षण सेल तथा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई। जिसका कंट्रोल रूम टोल फ्री नंबर 07817-1950 एवं कंट्रोल रूम नंबर 07817-222123 हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News