रायपुर
छत्तीसगढ़ का 23वां स्थापना दिवस आज, मध्यप्रदेश से आज ही के दिन अलग होकर मिली थी नई पहचान

रायपुर :- आज छत्तीसगढ़ में 23वां राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। एक नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य को मध्यप्रदेश से अलग करके राज्य का दर्जा दिया गया था, इस बार छत्तीसगढ़ अपना 23वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ ही भारत का एक ऐसा राज्य है जिसे ‘महतारी’ (मां) का दर्जा दिया गया है। छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से भी जुड़ी है। प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के कारण इस बार राज्योत्सव का रंगारंग आयोजन नहीं किया जाएगा लेकिन राज्य शासन ने अवकाश की घोषणा कर दी है।