हमारी लड़ाई, न भाजपा, न कांग्रेस से है इस बार लड़ाई विकास और गरीबी को दूर करने की लड़ाई है – गोरेलाल बर्मन देखें वीडियो

जांजगीर चांपा :- पामगढ़ क्षेत्र क्रमांक 38 के JCCJ विधायक प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन चुनाव प्रचार प्रसार करने पामगढ़ के ग्राम चेउडिह, मेउ, रसोटा, मुड़पार, खरखोद के जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिए पामगढ़ विधायक प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन ने धूम धाम से बाजे गाजे के साथ डोर टू डोर संपर्क कर रहे है, गोरेलाल के गाए गीत से नृत्य में लोगो का मनोरंजन कर लोगो को संबोधित किया जिसमे बर्मन ने कहा मैं आपके ही बेटा, भाई हूँ मुझे आप सबकी जन आशीर्वाद की जरुरत है पामगढ़ विधानसभा मे विकास जितना विकास होना था ओ नहीं हुआ है, इस विधानसभा सभा से जनता की, विस्वास से ही चुनाव लड़ रहा हूँ, और कांग्रेस के ही लोग अवसर वादी है, सरकारी स्कुल देखो हालत ख़राब है शासकीय हॉस्पिटल मे शव रखने के लिये मरचूरी नहीं है पामगढ की जनता ठान चुकी है। हमारी लड़ाई, न भाजपा और कांग्रेस से है इस बार लड़ाई विकास और गरीबी को दूर करने की लड़ाई है।
देखें वीडियो –