दीवाली से पहले ही जमकर आतिशबाजी.. जीत के दावे के साथ भाजपा खेमे में भारी जश्न, देखें Video
बात करें विधानसभा वार मतदान की तो निर्वाचन आयोग ने अंतिम 5 बजे तक के मतदान की रिपोर्ट मीडिया से साझा की है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक़ बीस सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 70.87 रहा।
रायपुर :- छत्तीसगढ़ विधसानभा के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक़ प्रदेश के जिन बीस सीटों पर मतदान हुआ है वहां वोटिंग का औसत 70.87 प्रतिशत रहा हालाँकि अभी भी कई जगहों पर मतदान जारी है और आंकड़ों में बदलाव संभव है। इलेक्शन कमीशन कल दोपहर आखिरी आंकड़ों को लेकर प्रेसवार्ता करेगी जिसके बाद ही कुल मतदान की असल स्थिति साफ़ हो पाएगी।
वही बात करें राजनीतिक दलों कि तो भाजपा और कांग्रेस के नेता खुद के जीत के दावे करने लगे है। कांग्रेस की तरफ से जहां खुद सीएम ने सभी बीस सीटों पर जीत का दावा किया है तो उनका यह भी कहना है कि जनता ने कांग्रेस सरकार के कामकाज पर अपनी मुहर लगा दी है। वही विरोधी खेमे के नेता और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा है कि भाजपा इन बीस सीटों में से 15 पर स्पष्ट जीत हासिल का रही है।
इन तमाम बयानों और दावों के बीच भाजपा खेमे में भारी जश्न का माहौल देखा जा रहा है। भाजपा दफ्तर में एकात्म परिसर में कार्यकर्ता लगातार आतिशबाजी कर रहे है। साथ ही अपनी जीत को लेकर भी आश्वस्त नजर आ रहे है।
कहाँ कितना मतदान
बात करें विधानसभा वार मतदान की तो निर्वाचन आयोग ने अंतिम 5 बजे तक के मतदान की रिपोर्ट मीडिया से साझा की है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक़ बीस सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 70.87 रहा। बात करें सबसे ज्यादा मतदान की तो उत्तर बस्तर के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा 79.10% फ़ीसदी मतदान हुआ जबकि बस्तर के बीजापुर में सबसे कम 40.98% फ़ीसदी वोटिंग ही हो सकी।
देखे विधानसभा वार मतदान का प्रतिशत
अंतागढ़- 70.72%
बस्तर- 71.39%
भानुप्रतापपुर- 79.10%
बीजापुर- 40.98%
चित्रकोट- 70.36%
दंतेवाड़ा- 62.55%
डोंगरगांव- 76.80%
डोंगरगढ़- 77.40%
जगदलपुर- 75%
कांकेर- 76.13%
कवर्धा- 72.89%
केशकाल- 74.49%
खैरागढ़- 76.31%
खुज्जी- 72.01%
कोंडागांव- 76.29%
कोंटा- 50.12%
मोहला-मानपुर- 76%
नारायणपुर- 63.88%
राजनांदगांव- 74%
पंडरिया- 71.06%