छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़
तीसरी बार सरपंच बने भागवत टंडन, ग्रामवासियों ने दिया चश्मा छाप को भारी बहुमत

पामगढ़ :- ग्राम पंचायत मेंऊ में सरपंच पद के चुनाव में भागवत टंडन ने जीत दर्ज किया है। रविवार को हुई वोटों की गिनती में भागवत टंडन ने लगभग 166 वोटों से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया। ग्रामीणों ने चश्मा छाप पर मुहर लगा कर भागवत टंडन को भारी मतों से विजय बनाया। ग्राम पंचायत मेंऊ भागवत टंडन सरपंच ने अपनी जीत के लिए ग्राम वासियों को धन्यवाद किया।