
महेंद्र सिंह राय बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। सीपत थाना क्षेत्र के जांजी स्थित शासकीय स्कूल के पीछे एक खाली मकान में नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवजात का शव मकान की बाउंड्री वॉल के भीतर पड़ा मिला, जिसमें सिर और पैर बरामद हुए हैं, जबकि शरीर का मध्य भाग गायब है। घटना की सूचना मिलते ही सीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सीपत थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि शेष अंगों की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हर पहलू से मामले की गंभीर जांच में जुटी हुई है।
घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।




