चैतन्य का पहलवान रोहतक हरियाणा में दिखाएगा कुश्ती का दांव पेच, नॉर्थ-ईस्ट जोनल अन्तर विश्वविद्यालयीन कुश्ती (पुरुष) प्रतियोगिता में चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय के गितेश कुमार करेंगे प्रदर्शन

पामगढ़ :- चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ के गितेश कुमार , कुश्ती (पुरुष) खिलाड़ी के रूप में नॉर्थ-ईस्ट जोनल अन्तर विश्वविद्यालयीन पुरुष कुश्ती ग्रीको-रोमन शैली स्पर्धा 2023 जो आगामी 23 नवंबर 2023 को महर्षि दयानन्द विश्विद्यालय ,रोहतक हरियाणा में शहीद नंदकुमार पटेल विवि रायगढ़ की टीम से खेलेंगे। ज्ञात हो की गितेश कुमार कुश्ती के साथ-साथ कबड्डी,खो-खो के भी बेहतरीन खिलाड़ी है। ये खेलों के माध्यम से अपना प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है।
राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने पर महाविद्यालय के संचालक श्री वीरेंद्र तिवारी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वी.के. गुप्ता ने को शुभकामना दी। महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी, प्रशिक्षक सहित समस्त प्राध्यापकों, एवं कर्मचारियों ने खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और साथ ही महाविद्यालय के खिलाड़ियों सहित छात्रों में हर्ष व्याप्त है।