जांजगीर-चांपा
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, अभिकर्ता की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक ट्रासंमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स हुए जमा
जांजगीर-चांपा :- विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले में सेवा मतदाताओं इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स (ई.टी.पी.बी.एस.) के माध्यम से अब तक 244 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। नोडल अधिकारी डाक मतपत्र ने बताया कि आज बुधवार 30 नवम्बर को अकलतरा विधानसभा से 2, जांजगीर-चांपा विधानसभा से 3 एवं पामगढ़ विधानसभा से 11 कुल 16 ई.टी.पी.बी.एस. डाक मतपत्र जमा किये गये हैं। जिले में अब तक अकलतरा विधानसभा से 94, जांजगीर-चांपा विधानसभा से 58 एवं पामगढ़ विधानसभा से 92 कुल 244 ई.टी.पी.बी.एस. डाक मतपत्र जमा किये गये हैं। इस अवसर पर पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी श्री वहीदुर्रहमान शाह, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती पायल पांडेय, जिला कोषालय अधिकारी सहित सर्व राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।