अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर पामगढ़ फुटबॉल टीम ने चाम्पा टीम को हराया
पामगढ़ :- पूर्व प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में एक मैत्री मैच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम पामगढ़ में किया गया। जिसमें फुटबॉल क्लब पामगढ़ एवं हसदेव स्टार स्पोर्टिंग क्लब चाम्पा के बीच मैच हुआ। मैच का शुभारंभ क्षेत्र के वरिष्ठ खेल प्रेमी दिनेश थवाईत, तापस सरकार एवं राजेंद्र कौशिक द्वारा सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया अंत मे पामगढ़ की टीम संघर्ष पुर्ण मैच में एक गोल से विजयी रही।
इस मैच में पामगढ़ टीम की ओर से परमजीत बंजारे, देवेन्द्र यादव, सनोद कुर्रे, आयुष रत्नाकर, कमलेश यादव, दक्ष, रजत, शैलेष गुप्ता एवं चाम्पा टीम की ओर से सुनील यादव, कुनाल देवांगन, तेजस मानिकपुरी, विक्की कहरा, आदर्श दरयाना, रुद्र मणि नेताम, सूर्यकांत मन्नेवार ने अपने खेल का प्रदर्शन किया ।