जांजगीर-चांपानवागढ़
दो बाइक में जबरदस्त भिडंत, 2 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

जांजगीर नवागढ़ :- आज दो बाइकों की आपस में भीड़त हो गई| घटना में बुजुर्ग महिला व 1 युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई| जबकि 3 पुरुष गंभीर रुप से घायल है। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है। घटना नवागढ़ थाना के धनेली अमोरा रोड महंत की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भाड़ेसर निवासी महावीर यादव 25 साल अपनी बहन की शादी का कार्ड बाटने चाचा राजकुमार यादव 40 के बाइक से महंत जा रहा था। जबकि बलौदाबाजार जिला के पवनी निवासी मनीष कर्ष उम्र 22 साल, योगेंद्र कर्ष उम्र 24 और बुजुर्ग महिला जल बाई कर्ष उम्र 75 साल बोड़सरा जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

दोनों धनेली अमोरा रोड महंत के पास पहुंचे थे की दोनों बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की एक बाइक दूर खेत में जा गिरी। जिसमें बैठी बुजुर्ग महिला जल बाई कर्ष दूर उछल कर गिर गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि उसमें बैठे 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए वही दूसरी बाइक में सवार एक युवक महावीर यादव ने भी मौके पर दम तोड़ दिया और चाचा की पैर टूट गई। घटना के बाद मौके पर परिजन पहुँचने लगे और माहौल गर्म होने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को देखते हुए तत्काल घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। जबकि शव को पोस्टमर्डम के लिए भेज दिया।