जांजगीर-चांपापामगढ़

विकासखण्ड पामगढ़ की वार्षिक अकादमिक योजना को लेकर हुई कार्यशाला

जांजगीर चाम्पा :- पामगढ़ विकासखंड में जिलें से मिलें निर्देशानुसार विकासखंड की वार्षिक योजना 2023-2024 के निर्माण को लेकर बीआरसी पायगढ़ में बैठक आहुत की गई। इस बैठक में पूर्व से चयनित संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, शिक्षक, प्रधान पाठक, विकासखंड के कार्यक्रम नोडल प्रतिनिधि, व अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथी शामिल रहें। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले से मिलें वार्षिक अकादमिक योजना के निर्देशो पर विस्तृत चर्चा करतें हुए अपने विकासखंड के अगले सत्र की अकादमिक योजना बनाना।
बैठक की शुरुआत विकासखंड स्रोत समन्वयक दुष्यंत कुमार भतृहरि द्वारा बैठक में शामिल सभी साथियों का स्वागत करते हुए भूमिका पर चर्चा किया।
इसके बाद संकुल प्राचार्य पी एल महिपाल द्वारा वार्षिक योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। दिए गए निर्देशों पर व्याख्याता हेमंत यादव ने इसके मूल बिन्दुओं पर अपनी राय रखी, जिसमें बच्चों में बुनियादी भाषाई व गणितीय कौशलों का विकास केन्द्र में था, जिसके लिए शिक्षकों की तैयारी व शिक्षक -प्रक्रिया उसके अनुरूप हो। संकुल प्राचार्य मनोज कुमार साहू एवं कुंज किशोर ने भी वार्षिक कार्य योजना के संबंध में अपनी राय प्रस्तुत की
अगले क्रम में आज की बैठक में शामिल सभी साथी 03 समूह में बैठते हुए योजना के लिए दिए सभी निर्देशों पर विस्तृत चर्चा करते हुए अपने विकासखंड के संदर्भ के अनुसार योजना के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए नोट किया व 03 समूह ने बनाये गये अपने योजना बिंदुओं को सभी सामने रखा।
विकासखण्ड की योजना बनाते समय बच्चों में बुनियादी भाषाई व गणितीय कौशलों व कोविड के दौरान बच्चों के सीखने में क्षति की भरपाई के उपचारात्मक शिक्षण, जिसके लिए विभिन्न कार्यक्रम जैसे समर कैंप, शाला प्रवेश उत्सव, अंगना म शिक्षा, पुस्तकालय के बेहतर (100 दिन 100 कहानियां) उपयोग, कबाड़ से जुगाड़, सीखने-सिखाने पीयर लर्निंग व खिलौनों का उपयोग पर चर्चा करते हुए विकासखंड की अकादमिक योजना में शामिल किया गया, इन सबके के सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों के साथ अकादमिक विषयवार मासिक संकुल, प्रधान पाठकों के मासिक समीक्षा व योजना बैठक साथ संकुल स्तर पर अकादमिक अनुवीक्षण व सहयोग के लिए संकुल समन्वयक के साथ मासिक समीक्षा व योजना बैठक को शामिल किया गया है। इस अवसर पर विकासखण्ड पामगढ़ के शैक्षिक समन्वयक घनश्याम दिनकर ,निधिलता जायसवाल, कुर्रे सर, सहित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य मुनीर जी,नवनीत जी,रिंकेश जी,रवीन्द्र जी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!