डीडीसी गेंदबिहारी सिंह की मांगें यथावत SP के साथ हुई औपचारिक बैठक कोई समझौता नहीं
जशपुर :- जशपुर के दुर्गा पारा में गहिरा गुरु के सुपुत्र व डीडीसी गेंदबिहारी सिंह के साथ एसडीओपी द्वारा किए गए मारपीट का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है।सोशल मीडिया में लगातार चल रही खबरों के मद्देनजर पर डीडीसी गेंदबिहारी सिंह ने वीडियो जारी करते हुए साफ बयान दिया है कि दो दिन पहले एसपी जशपुर के साथ हुई औपचारिक बैठक को समझौते के रुप में पेश किया जा रहा है जबकि आज भी उनकी मांगें यथावत हैं।
गेंदबिहारी सिंह ने बताया कि एसडीओपी व आरक्षकों की बर्खास्तगी के साथ एफआईआर दर्ज करने की मांग लगातार की जा रही है।एसपी ने सात दिनों का समय मांगा था। लगभग 9 दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
आगामी 7 मई को अम्बिकापुर में सनातन संत समाज के द्वारा विशाल आम सभा का आयोजन कर अपनी मांगों को रखने की बात उन्होंने कहीं हैं।
उन्होंने सरकार के साथ प्रशासन से सवाल पूछते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की है।