जांजगीर-चांपा
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 समान्य प्रेक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में हुआ ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाजेशन
जांजगीर-चांपा :- समान्य प्रेक्षक श्री सौरभ स्वामी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों के द्वितीय लेवल रेंडमाजेशन किया गया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 3 जांजगीर-चांपा (अ.जा.) में आने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33-अकलतरा, 34-जांजगीर-चांपा, 35-सक्ती, 36-चन्द्रपुर, 37 -जैजैपुर, 38-पामगढ़, 43- बिलाईगढ़ तथा 44-कसडोल में उपयोग होने वाले ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों का द्वितीय लेवल रेंडमाजेशन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।