त्रिपुरा राज्य के जिला-डलाई फुलाई से मतदान करने अपने गांव कोसा में लौटे मजदूरों का किया गया स्वागत
![](https://cgkhabar24.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240506-WA0017.jpg)
जांजगीर चांपा :- लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा के निर्देशानुसार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के मार्गदर्शन में घर आजा संगी कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसा से त्रिपुरा राज्य के “आर.बी.आई. भट्ठा गांव राईपासा, जिला-डलाई फुलाई में मजदूरी करने गये श्री रामभजन, श्री परदेशीराम, श्री राजेश, श्रीमती राजेश्वरी, श्री राजकुमार, श्री अमर, श्रीमती रामकली, श्री अजय, श्रीमती भूरी चौहान, श्री देवप्रसाद, रिंकी चौहान को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत कोसा के सहयोग से मोबाईल फोन के माध्यम से मतदान करने के लिये आने हेतु सम्पर्क किया गया। जिसमें उक्त मजदूरों द्वारा मतदान दिवस को निज ग्राम पहुंचकर मतदान में सहभगी होने हेतु सहमति दिया गया था। कुल 11 मजदूर दिनांक 05.05.2024 को सकुशल चौहान पारा ग्राम पंचायत कोसा पहुंचने पर ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, मेट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पुष्पगुच्छ तथा श्रीफल भेंट कर ससम्मान स्वागत किया गया तथा सभी से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 में अपना अमुल्य मतदान करने हेतु निमंत्रण पत्र दिया गया।