21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु जिला खेल संघो के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ममता यादव एवं जिला खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु जिला खेल संघो के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर ने 21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई 2024 से 09 जून 2024 तक आयोजित किया जाना है जिसके लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने कहा। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक बालक एवं बालिकाए संबंधित खेल संघ या खेल एवं युवा कल्याण विभाग जांजगीर में अपना आवेदन जमा कर सकते है या जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण में सबजूनियर एवं जूनियर वर्ग के शहरी एवं ग्रामीण बालक/बालिका को भाग लेने की पात्रता होगी। बैठक में विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी उपस्थित थे।