शिवरीनाराय थाना में नये थाना प्रभारी विवेक पाण्डे के आने से क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ा
शिवरीनारायण – धर्मिक नगरी शिवरीनारायण में एक महीने पहले नवागढ़ के में रहे थाना प्रभारी विवेक पांडे का शिवरीनारायण थाने में ट्रांसफर हुआ है और यहां के प्रभारी रविंद्र आनंद को नवागढ़ थाने का प्रभार दिया गया है शिवरीनारायण में नए थाना प्रभारी विवेक पांडे के आने से शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले और जुआ सट्टा गांजा नशीली पदार्थ बिक्री करने वालों का हौसला इतना बुलंद हो गया है की वो दिनदहाड़े अवैध कारोबार जैसे अपराध को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस आंख मूंदे बैठी हुई है ऐसा नही है कि इन सभी गैरकानूनी धंधों का थाना प्रभारी को जानकारी नही है कार्यवाही करने के बजाए उनको और खुला छूट दे दिया गया है 2 दिन पहले शिवरीनारायण वार्ड क्रमांक 14 की महिलाओं थाने का घेराव किया था और अवैध शराब गांजा इंजेक्शन बिक्री करने वाले 7 लोगो का नामजद शिकायत थाना प्रभारी विवेक पांडे को दी थी पर अब तक थाना प्रभारी द्वारा किसी के पकड़ा नही गया है न ही उनके ऊपर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही की गई है इस थाना प्रभारी के कार्यो से ऐसा लगता है कि जिस प्रकार बीते दिनों नवागढ़ थाना छेत्र में एक किराने दुकान से अवैध शराब खरीद कर पीने 3 लोगो की मौत हो गई थी उसी तरह शिवरीनारायण में लोगो को मरता देखना चाहते हैं अगर समय रहते शिवरीनारायण और खरौद में हो रहे अवैध नशे के कारोबार पर लगाम नही लगाया गया तो यहाँ भी नशे से मरने वालों का क्रम सुरु हो जाएगा शिवरीनारायण प्रेस क्लब के द्वारा लिखित में अवैध कारोबार की शिकायत जिले के एस पी विजय अग्रवाल को भी की गई है अब देखना होगा उच्च अधिकारी शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध धंधों को बंद करवाने का निर्देश थाना प्रभारी विवेक पांडे को देते हैं या उन्हें लाइन अटैच कर शिवरीनारायण किसी काबिल इंस्पेक्टर को भेजते हैं