सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भैंसो का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
पामगढ़ :- पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। जिसमें ग्रामीण अंचल की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च.मा. विद्यालय भैंसो का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा दशम् से दीपक कुमार प्रजापति ने 82% अंक पाकर विद्यालय में मेरिट सूची के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही स्नेहा पटेल 77.8%, सोनिया साहू 67%, नीतीश गौरव 64.5%, कल्पना भानू 64.3%, ज्योति कश्यप 61.5%, अन्नू साहू 60.2% अंक के साथ 23 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। कक्षा द्वादश से प्रिंशी खांडेकर ने 81.2% अंक पाकर विद्यालय में मेरिट सूची के साथ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही दीपक शर्मा 80.6%, छाया निर्मलकर 79.6%, दुर्गेश पटेल 76.8%, विशा खांडेकर 74.4%, पूजा केंवट 70.8%, सुष्मिता पटेल 64%, ज्योति साहू 62.6%, गौरी धीवर 62.2%, रीना साहू 61.8%, गिरधर नायक 60.4%, संतोषी पटेल 60.2%, हुलसिका साहू ने 62.2% अंक के साथ 35 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों के द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा दी गई, जिसके फलस्वरूप परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हम सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाइयां देते है। लल्लू राम प्रजापति, नारायण कैवर्तय, गणपत साहू सहित सभी शिक्षकों ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाइयां दी।