पामगढ़ जनपद के पंचायतों में 23 करोड़ की गड़बड़ी नही हुई जाँच, जनपद अध्यक्ष करेगें आत्मदाह, कलेक्टर को पत्र में क्या लिखा देखें
दो हफ्ते बाद भी 15 वे वित्त मामले में जाँच नहीं हुआ

जांजगीर चाम्पा :- जनपद पंचायत पामगढ़ के अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने कलेक्टर जांजगीर चाम्पा को लेटर दे कर कहा हैं कि जनपद पंचायत पामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों को प्राप्त 15वें वित्त आयोग वर्ष 2020–21, 2021-22, 2022-23 तक की राशि पर बिना प्राक्कलन, मूल्यांकन एवं सत्यापन के राशि आहरण की जांच की मांग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़ को 19.10.2022 को लेख किया, जांच नहीं होने पर 3 अप्रेल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा को लेख किया गया, लेकिन जिला पंचायत तथा कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा द्वारा 23 अप्रेल तक किसी प्रकार का कार्यवाही नहीं किया तब 24 अप्रेल को एक सप्ताह पर कार्यवाही नहीं करने पर एक मई से आमरण अनसन का अल्टीमेट देकर एक मई से आमरण अनसन किया गया
जिसके दौरान आपके निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा लिखित आदेश 04.05.2023 को दिया गया जिसमें चार सदस्यी जांच दल बनाया गया और आदेशित किया गया कि 07 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन देने को कहा गया है । लेकिन आज पर्यन्त औपचारिकता वस 5 पंचायतों का रिकार्ड मंगा कर किसी प्रकार का कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। यदि जांच कराना संभव नहीं हो तो मुझे सात दिवस के भीतर आत्मदाह करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें ।
टीप :- ताकि मृत उपरांत मेरी आत्मा को शांति मिले।