कलेक्टर ने राजस्व कार्यों में दुरुस्ती लाने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने तहसीलवार की राजस्व कार्यों की समीक्षा
सक्ती, 30 जुलाई 2024/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने राजस्व कार्यों में दुरुस्ती लाने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की l बैठक में कलेक्टर द्वारा अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और आर आई सहित अन्य संबंधित राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में तहसीलवार राजस्व कार्यों की समीक्षा की गई तथा लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित सभी राजस्व अधिकारियों को मैदानी अमले को दुरुस्त करते हुवे राजस्व कार्यों में कसावट लाते हुए लक्ष्य और कार्ययोजना बनाकर लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। तहसीलदार, नायब तहसीलदार न्यायालयो में कुल दर्ज, निराकृत, लंबित, समय सीमा के बाहर, समय सीमा के भीतर के प्रकरण व प्रगति स्थिति की समीक्षा करते हुवे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सारे रिकॉर्ड अपडेट रखने कहा है। राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने त्रुटी-सुधार, स्वामित्व योजना के कार्य,गिरदावरी के कार्य, अविवादित-विवादित नामांतरण, सीमांकन, नक्शा बटांकन, भू-अर्जन, राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण सहित अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए l कलेक्टर ने बैठक में समय-सीमा के बाहर अविवादित-विवादित नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, खाता विभाजन के प्रकरणों का समीक्षा करते हुए ऐसे प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ और तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक समय-सीमा से बाहर न हो सभी राजस्व अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें तथा सभी प्रकरणों का ऑनलाईन एंट्री भी गंभीरता से करने की बात कही। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता से प्रगति लाने के निर्देश दिए है l बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, डभरा एसडीएम श्री बालेश्वर राम, मालखरौदा एसडीएम श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, तहसीलदार श्री मनमोहन सिंह, तहसीलदार श्री अभिजीत राजभानु, तहसीलदार श्री विद्याभूषण साव, तहसीलदार श्रीमती सुशीला साहू, तहसीलदार श्री भीष्म पटेल, नायब तहसीलदार श्री आशीष पटेल सहित अन्य सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।