जिले के मल्लखम्ब खिलाड़ी बलौदाबाजार में दिखाएंगे जौहार
मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे शामिल
स्पेशल कार्यक्रम के तहत होगा मल्लखम्ब खिलाड़ियों की प्रस्तुति : कलेक्टर दीपक सोनी
जांजगीर चांपा :- जिला का मल्लखम्ब पुरे देश में नाम कमा चूका है. इस पंद्रह अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिले के पामगढ़ (कुटराबोड़ )के ये खिलाड़ी बलौदाबाजार,भाटापारा के जिला मुख्यालय के मुख्य कार्यक्रम में मल्लखम्ब के ये नन्हे खिलाड़ी भब्य प्रदर्शन करेंगे. ज्ञात हो बलौदाबाजार के इस जिला प्रशासन के कार्यक्रम में
मुख्य अथिति के रूप में छत्तीसगढ़ प्रशासन के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ध्वजारोहन कर तिरंगे झंडे को सलामी देंगे. सनद रहे जिला मल्लखम्ब के कोच पुष्कर दिनकर, सहायक कोच अकलेश नारंग और जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ी रविन्द्र कुमार गढ़ेवाल, अखिलेश कुमार दिनकर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर दीपक सोनी,एस.पी.विजय अग्रवाल बलौदाबाजार और खेल अधिकारी प्रीति बंछोर बिजौरा के विशेष प्रयास से मल्लखम्ब की पंद्रह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय नगर भवन में संचालित हो रही है जहाँ पर कुल 25 खिलाड़ी मल्लखम्ब खेल विधा का प्रशिक्षण ले रहें हैं. जिला मुख्यालय में आज पंद्रह अगस्त के पूर्व हुए अभ्यास सत्र में इन खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसे कलेक्टर दीपक सोनी ने बहुत पसंद किया और मल्लखम्ब प्रदर्शन को स्पेशल कार्यक्रम के तहत रखने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी और टीम को दिया.जिले के पूर्व एस पी विजय अग्रवाल का सतत मार्गदर्शन मल्लखम्ब की इस कार्यशाला अवधि में कोच पुष्कर दिनकर और सहयोगी टीम को मिलता रहा है