पामगढ़
जिला स्तरीय खेल के लिए शा.पू.मा.शाला मुलमुला के बच्चो का हुआ चयन

पामगढ़ :- ब्लाक स्तरीय खेल का आयोजन किया गया जिसमें शा.पूर्व मा.शा. मुलमुला के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसे जिला स्तरीय खेल के लिए रीना यादव, पल्लवी,सरिता, रागिनी,खुशी,सरिता ज्योति का चयन किया गया उनके चयन होने पर शाला के प्रधान पाठक श्री मती गीता सिंह व संकुल समन्वयक अजय मरावी ने कोच श्री मती सविता कौशिक सेवती कश्यप व बच्चों को शुभकामनाएँ दी व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।