छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
जिला स्तर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन 15 नवम्बर को
लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े मुख्य अतिथि के रूप में होंगी शामिल
जांजगीर-चांपा :- भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती के अवसर पर 15 नवम्बर 2024 को जिला स्तर पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में सुबह 10.30 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में जंाजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास कश्यप, विधायक अकलतरा श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश, पूर्व नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा श्री नारायण चंदेल, पूर्व विधायक श्री सौरभ सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, नगर पालिका परिषद, जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, नगर पालिका परिषद, चांपा अध्यक्ष श्री जय थवाईत मौजूद रहेंगे।